हरदोई: घर से भागे प्रेमी युगल ने पंथ बारी मंदिर में रचाई शादी, परिजनों ने लगाया था यह आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पाली/हरदोई। घर से भागे प्रेमी युगल पुलिस के सामने पहुंच गए और शादी करने की रजामदी जाहिर की। पुलिस ने सारी छानबीन करने के बाद उनकी मंशा को ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके बाद दोनों पंथ बारी मंदिर पहुंचे और वहां शादी रचा ली। बताया गया है कि 24 अक्टूबर को पाली कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाला प्रेमी युगल घर से फरार हो गया था।

जिस पर प्रेमिका के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी, उसमें आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया युवक 20 हज़ार रुपये और सोने-चांदी के ज़ेवर ले गया। तहरीर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच चल रही थी,उसी दौरान प्रेमी युगल थाने पहुंच गए और खुद को बालिग साबित करने के सुबूत देते हुए शादी करने की मंशा ज़ाहिर की।

पुलिस ने सब कुछ परखने के बाद शादी करने की उनकी मंशा को ग्रीन सिग्नल दे दिया। उसके बाद प्रेमी युगल पंथ बारी मंदिर पहुंचा और भगवान को साक्षी मान कर शादी रचा ली। इस मामले की कस्बे में ही नहीं, आस-पड़ोस के गांवों में चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सड़क हादसों में सफाई कर्मी समेत तीन घायल, चारपाई पर बैठे बुजुर्ग दंपती को मैजिक वाहन ने रौंदा

संबंधित समाचार