लखनऊ: पत्नी की तलाश में युवक ने खुद को मारी ब्लेड, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पत्नी की तलाश में एक माह से थाने में चक्कर लगा रहा है युवक, आरोप है कि थाने में शिकायत देने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

लखनऊ/काकोरी, अमृत विचार। दुबग्गा थानाक्षेत्र अन्तर्गत पत्नी की तलाश में महीने भर से थाने के चक्कर काट रहे एक युवक ने सोमवार को खुद पर ब्लेड मार ली। इसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होने लगा। युवक का कहना है कि उसका पत्नी से झगड़ा हो गया था। उसके बाद से पत्नी लापता है। थाने में लिखित शिकायत करने के बावजूद अब तक पुलिस उसकी पत्नी का सुराग नहीं लगा पाई है।

दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव वर्मा के मुताबिक, महमूदाबाद रोड निवासी छोटू ने सोमवार को खुद पर ब्लेड मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छोटू को फौरन अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उसकी शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर दिखाई पड़ रहा है कि छोटू के शहर पर जख्म के निशान है। जहां से खून बहता दिखाई पड़ रहा है। 

छोटू का कहना है कि उसने पत्नी की तलाश में एक माह पूर्व दुबग्गा थाने में प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। अभी तक पुलिस ने उसकी मदद नही की। वहीं, राहगीरों ने बताया कि छोटू ने ब्लेड से सड़क पर खुद पर कई जगह कट मारे, खून बहने लगा तो राहगीर रुक कर तमाशा देखने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस उसे लेकर थाने ले आई।

यह भी पढ़ें:-Asian Para Games 2023: तिरंगे को देख भावुक हुए सुहास, किया प्रणाम

संबंधित समाचार