मुरादाबाद : जेल में करवाचौथ की तैयारियां, व्रत रखने वाली बंदियों को मिलेगी सामग्री

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

करवाचौथ के दिन जेल में निरुद्ध महिलाएं भी पूरे विधि-विधान से करेंगी पूजन, जिन बंदी महिलाओं के पति भी निरुद्ध हैं, उन्हें पूजन के समय पत्नी से मिलने की मिलेगी छूट

मुरादाबाद, अमृत विचार। जेल में निरुद्ध बंदी महिलाओं के करवा चौथ पूजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। व्रत रखने की वाली महिलाओं को जेल प्रशासन करवा संग अन्य पूजन सामग्री भी उपलब्ध कराएगा। जिन बंदी महिलाओं के पति भी जेल में निरुद्ध हैं, उन्हें उस शाम में अपनी पत्नी से मिलने की भी छूट मिलेगी। इसके अलावा जिन बंदी महिलाओं के पति जेल से बाहर हैं, वह यदि अपनी पत्नी से मिलना चाहते हैं तो जेल प्रशासन उनकी मुलाकात दिन में कराएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह के मुताबिक, जेल में महिलाएं अन्य बंदियों संग एक साथ करवाचौथ व्रत का पूजन करती हैं, ये दृश्य काफी विहंगम होता है।

जिला कारागार में वर्तमान में 149 महिलाएं निरुद्ध हैं। इनमें कौन-कौन और कितनी महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती हैं या रखेंगी, इस बार में सोमवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने महिलाओं की संख्या निर्धारित करने के लिए अधीनस्थों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि संख्या तय होने के बाद मंगलवार को बाजार में करवा, फल, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी कराई जाएगी। 

उधर, कारागार कर्मियों ने बताया कि करवाचौथ पर जेल प्रशासन की तैयारियाें की खबर पाकर महिला बंदियों में भी उत्साह है। बताया जा रहा है कि जेल में निरुद्ध महिलाएं करीब 70 से अधिक हैं, जो करवाचौथ का व्रत रखने वाली हैं। इनमें कुछ के पति भी उनके संग मुरादाबाद जेल में निरुद्ध हैं। बुधवार को करवाचौथ का पूजन है। इसलिए अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को अपनों से मुलाकात करने वाली महिलाओं की संख्या भी अधिक देखने को मिली।

मुलाकाती महिलाओं ने जेल प्रशासन का जताया आभार
सोमवार को दोपहर ढाई से तीन बजे के दौरान जेल से मुलाकात कर बाहर आने वाली महिलाओं में रीना ने बताया कि उनकी बड़ी बहन और बहनोई दहेज अधिनियम के तहत कारागार में निरुद्ध हैं। उनकी बहन बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखने वाली है। ऐसे में वह चिंतित थीं कि उनकी बहन करवाचौथ का पूजन कैसे करेगी वहां जेल में उसे पूजन सामग्री कहां से मिलेगी। लेकिन, जब उनकी बहन से मुलाकात हुई तो उसी ने बताया कि करवाचौथ पर जेल के अधिकारी उसे करवा और पूजनसामग्री उपलब्ध कराएंगे।

 इसकी खबर सोमवार को ही जेलकर्मियों ने महिला बंदियों को दी है। रीना ने बताया कि बहन की ये बात सुनकर उनको खुशी हुई है और जेल प्रशासन इस तरह की व्यवस्था कर रहा है, इसलिए रीना ने कारागार के अधिकारियों का आभार भी जताया है। वहीं, अमरोहा की मालती, रेखा व लज्जावती और संभल की सुलेखा, मधु ने भी यही बात दोहराई। इन महिलाओं में किसी ने बताया कि करवाचौथ के पूजन के संबंध में ही भी अपनी बहन तो किसी ने कहा देवरानी-जेठानी से मिलने आई थीं। कुछ महिलाएं तो अपने संग चूरा-भुरकी भी लाईं थीं, जिसे जेल में निरुद्ध अपनी बहनों या परिवार की महिलाओं को करवा पूजन के लिए भेंट किया है।

जेल में निरुद्ध महिलाओं में जो बंदी करवाचौथ का व्रत रखना चाहती हैं, उन्हें पूजन के लिए किसी भी सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी। पूरे विधि-विधान से उनका पूजन संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को ही पूजन सामग्री, फल आदि की खरीदारी कराकर महिलाओं को भेंट दी जाएगी।- पवन प्रताप सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री कार्यालय लाने को अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

संबंधित समाचार