स्ट्रॉक्चर, एनलाइट और सुपर बोल्टर शीर्ष प्रॉपटेक स्टार्टअप विजेता

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। रियल ऐस्टेट कंसल्टिंग कंपनी सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के सबसे बड़े प्रॉपटेक चैलेंज ’डिसरपटेक 2.0’ के दूसरे संस्करण के विजेताओं की आज घोषणा की जिसमें दिल्ली की स्ट्रॉक्चर विजेता बन कर उभरी, जबकि मुंबई में एनलाइट और बेंगलुरु की सुपरबोल्टर पहली व दूसरी उपविजेता रहीं।

ये भी पढ़ें - 1 नवंबर से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

कंपनी ने इस चैलेंज का आयोजन नैस्कॉम स्टार्टअप्स के सहयोग से किया। यह आयोजन इनोवेशन, उद्यमिता और जज्बे का एक अद्भुत प्रदर्शन रहा और यहां पर ऐसे क्रांतिकारी समाधान प्रस्तुत किए गए जो भारतीय रियल ऐस्टेट इंडस्ट्री के भविष्य को नए आयाम प्रदान करने को तैयार हैं।

इंडस्ट्री के अनुभवी एवं विशेषज्ञ पेशेवरों ने टॉप 11 फाइनलिस्टों की समीक्षा की जिनमें से शीर्ष 3 विजेताओं को सीबीआरई के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व व अफ्रीका के अध्यक्ष एवं सीईओ अंशुमान मैगज़ीन ने सम्मानित किया। स्ट्रॉक्चर ईको अनुसंधान-चालित बायोमैटेरियल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो फंक्शनल मैटेरियल बनाती है, जो ज्यादा इंसुलेटिड और 100 प्रतिशत कार्बन निगेटिव भवन निर्माण सामग्री होती है।

इन्हें वेस्ट फाइबरों से बनाया जाता है जो कि उत्पाद निर्माण हेतु कच्चे माल का प्रमुख स्त्रोत हैं। एनलाइट ने दुनिया के पहले क्लाउड नेटिव वायरलैस बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टमः नो योर बिल्डिंग (टीएम) की रचना की है। यह एकमात्र क्लाउड नेटिव आर्किटेक्चर है जिसे आज दुनिया में कमर्शियली अपनाया गया है जहां प्रत्येक ऐज नोट बिना गेटवे की जरूरत के सीधे क्लाउड से कनेक्ट होता है।

सुपरबोल्टर का मिशन है दुनिया के हर व्यक्ति को सशक्त करना कि वह अपने घर को डिजाइन और रिनोवट कर सके, लाइव कॉस्ट ऐस्टिमेट समेत। बीते 6 महीनों में सुपरबोल्टर 7 गुना बढ़ गई है। इसने दुनिया भर में 15,000 से अधिक रिहाइशी 3डी घरो की रचना की है। 6 महीने तक चले इस चैलेंज में देश के 45 शहरों के 400 से अधिक स्टार्टअप ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें - किशोरों के लिए मेंटल हेल्थ ऐप 'कवच' लॉन्च, काउंसलिंग प्लेटफॉर्म 'कवच मेटावर्स' का हुआ अनावरण

संबंधित समाचार