फर्रुखाबाद: आतिशबाजी के कारोबारी सपा नेता के आवास व प्रतिष्ठान पर जीएसटी टीम का छापा
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर के सबसे बड़े आतिशबाजी विक्रेता व सपा नेता तोषित प्रीत के आवास व प्रतिष्ठान पर जीएसटी की टीम ने मंगलवार छापा मारा। टीम ने आतिशबाजी के कारोबारी सपा नेता को मौके पर बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। टीम ने आतिशबाजी के भंडारण वाले गोदाम को भी खंगाला। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई चल रही थी।
शहर के लाल सराय स्थित मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार तोषित प्रीत सिंह के आवास पर जीएसटी विभाग की गाडियां पहुंची। इटावा से विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय के नेतृत्व में जीएसटी की टीम यहां पहुंची। टीम में विशेष सचल दल के प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व फर्रुखाबाद से एसपीओ अरविंद यादव भी शामिल हैं।
सपा नेता के आवास में ही कई प्रतिष्ठान भी संचालित है। टीम ने आकर अभिलेख व कंप्यूटर सिस्टम कब्जे में ले लिए। बेबर रोड पर बघार के पास स्थित सपा नेता के आतिशबाजी के गोदाम पर भी दोपहर करीब बारह बजे टीम की एक यूनिट पहुंची। छापेमारी के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय ने स्टाफ से सपा नेता को बुलाने के लिए कहा। काफी देर बाद भी सपा नेता या उनके परिजन नहीं आए।
इसके चलते जांच बीच में रुकी रही। बताया जा रहा है कि सपा नेता के आतिशबाजी के थोक के कारोबार में जीएसटी का कम भुगतान हो रहा था। अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे। आशंका है कि बड़े स्तर गोलमाल किया जा रहा था। जुर्माने के राशि लाखों रुपए में पहुंचने के आसार है। देर शाम तक जीएसटी विभाग की अधिकारियों की जांच जारी है।
दो युवकों से की पूछताछ
जब जीएसटी विभाग के अधिकारी गाड़ियों से सपा नेता के आवास पर पहुंचे तो ग्राउंड फ्लोर पर बने आतिशबाजी के आउटलेट पर दो युवक बैठे थे। अधिकारियों को देख युवक बाहर निकल कर सब्जी बेचने वालों के पास बैठ गए और सब्जी बेचने का नाटक करने लगे। टीम के साथ मौजूद पुलिस कर्मी दोनो युवकों को बुला ले गए।
असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय ने भी काफी देर तक दोनों युवकों से पूछताछ की। करीब ढाई बजे दोनों युवकों को जाने दिया गया। बताया गया कि जीएसटी चोरी के साथ बारूद के भंडारण में अन्य मानकों का भी उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी रिपोर्ट अलग से तैयार कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में बोले अजय राय- केंद्र सरकार ईडी का कर रही गलत इस्तेमाल
