''मम्मी-पापा मिस यू'' हथेली पर लिख बेटी ने फंदा लगाकर दे दी जान, डेढ़ पेज का सुसाइड नोट बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/ मोहनलालगंज,अमृत विचार। हथेली पर मम्मी-पापा मिस यू...लिखकर एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। सभी परिजन खेत पर गए हुए थे। बहन के लिए करवा लेकर पहुंचे छात्रा के मामा ने परिजन को खेत से बुलाया तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मौके से डेढ़ पेज का सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात कही है।

कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी राकेश यादव की बेटी पिंकी (23) उन्नाव जिले के भवानी गंज में संचालित पंडित लालता प्रसाद डिग्री कॉलेज में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे उसकी मां विद्यावती, भाई महिपाल, अमरेंद्र व शमशेर खेत पर निकल गए थे। पिंकी घर पर अकेली थी। लगभग 11:30 बजे पिंकी के मामा अपनी बहन विद्यावती को करवा देने उत्तर गांव पहुंचे।

मेन गेट का दरवाजा बंद होने के चलते मामा ने भांजे को फोन कर घर के बाहर खड़े हाेने की जानकारी दी। भांजे ने बताया कि पिंकी घर पर ही है। मामा ने कई बार दरवाजा खटखटाया और पिंकी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पिंकी के मोबाइल पर कई बार कॉल की, लेकिन रिसीव नहीं हुआ।

मामा की जानकारी पर खेत से विद्यावती व उसके भाई घर आ गये। महिपाल ने झरोखे से घर के अंदर झांक कर देखा तो पिंकी दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी दिखी। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव उतारा। पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की।

इस दौरान पिंकी की हथेली पर पेन से लिखा मिला..पापा मेरे मोबाइल के कवर में एक पर्ची रखी है, आई मिस यू मम्मी-पापा। पुलिस ने उसके मोबाइल का कवर खोला, जिसमें डेढ़ पेज का सुसाइड नोट रखा मिला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सुसाइड नोट और मोबाइल कब्जे में लिया है। प्रथम दृष्टया छात्रा ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। मोबाइल की कॉल डिटेल व सुसाइड नोट की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UP Cabinet Meeting: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

संबंधित समाचार