बदायूं: गर्भ में बच्चे का लिंग पता लगाने को पत्नी का पेट चीर डाला
बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बदायूं के सिविल लाइन इलाके में एक बददिमाग व्यक्ति ने पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग का पता करने के लिये उसका पेट हंसिये से चीर दिया। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर …
बदायूं, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बदायूं के सिविल लाइन इलाके में एक बददिमाग व्यक्ति ने पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग का पता करने के लिये उसका पेट हंसिये से चीर दिया। घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने पन्नालाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला थाना सिविल लाइन इलाके के मोहल्ला नेकपुर गली नम्बर 3 का है। यहां के निवासी पांच बेटियों के पिता पन्ना लाल की पत्नी एक बार फिर गर्भवती थी। पन्नालाल की यह चाहत थी कि उसके घर में एक बेटे का जन्म हो, इसी चाहत के चलते पन्नालाल ने अपनी पत्नी का पेट हंसिए से फाड़ दिया। पन्नालाल के ससुराल वालों का आरोप है कि वह यह जानना चाहता था कि होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की।
अनिता के भाई में रवि ने बताया कि उसकी बहन के पास 5 बेटियां हैं। लेकिन अनीता का पति बेटा पैदा करने के नाम पर प्रताड़ित करता था। आज अनीता के पति पन्ना लाल ने हसिये से पेट फाड़ उसका पेट फाड़ दिया। भाई रवि का आरोप है कि उसका बहनोई पेट में बच्चा देखना चाहता है। रवि का कहना है कि उसने पुलिस से अपनी बहन का उत्पीड़न होने की कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से आज यह घटना घटी है।
उधर अपनी घायल बहन को लेकर रवि वार्डों के चक्कर लगाता रहा। इतना ही नहीं इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली न होने पर रवि अपनी बहन को ड्रिप लेकर खड़ा रहा। मीडिया के हस्तक्षेप करने के बाद रवि की बहन को इमरजेंसी से सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया था।
वहीं मामले में एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके पति को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
