लखनऊ : डाक विभाग करा रहा है गंगोत्री का जल उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हिन्दू धर्म में गंगाजल का बड़ा महत्व हैं। लगभग सारे मांगलिक कार्यक्रमों में पूजा-पाठ में गंगाजल की आवश्यकता होती हैं। कभी-कभी आवश्यकता पड़ने पर गंगाजल जल्द उपलब्ध नहीं हो पाता हैं। इसी क्रम में डाक विभाग लोगों की सुविधा के लिए गंगाजल की उपलब्ध करा रहा हैं और सबसे विशेष बात यह है कि यह गंगाजल गंगोत्री धाम का हैं।

जीपीओ पोस्ट मास्टर सुशील कुमार तिवारी बताते है कि जीपीओ में प्रतिदिन सैकड़ो लोग गंगाजल ले जाते हैं। 250एमएल की बोतल 30 रुपये में उपलब्ध हैं। शहर के लगभग सभी डाक घर में गंगाजल उपलब्ध हैं। लोग अपनी सुविधआ अनुसार अपने क्षेत्र के डाकघर से गंगाजल खरीद सकते हैं। गंगाजल गंगोत्री धाम का है। इसलिए लोगों का विश्वास और बढ़ जाता हैं।

ये भी पढ़ें -एक माह में तैयार करें नंदी शाला : रजनीश दुबे

संबंधित समाचार