रामनगर: मुस्लिम मंच ने पाक अधिकृत काश्मीर को भारत में मिलाने की मांग को लेकर निकाली रैली        

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के तत्वावधान में पाकिस्तान से पूरे कश्मीर को आजाद कराने की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली गई। शिव लाल पुर चुंगी से शुरू हुई तिरंगा यात्रा भवानी होते हुए नगरपालिका परिसर में जाकर समाप्त हुई। यात्रा को विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यात्रा के दौरान लोग  पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर को भारत का अंग बताने की तख्तियां हाथ मे लेकर चल रहे थे। मंच से जुड़े लोग नारे लगा रहे थे कि पाक तेरी जागीर नही पूरा कश्मीर हमारा है। इस दौरान जन सभा मे वक्ताओं का कहना था कि पाकिस्तान कई बार काश्मीर को लेकर पूरी दुनिया को गुमराह कर चुका है जबकि सारा कश्मीर हमारा है।

कहा कि अब पाक के कब्जे से कश्मीर के हिस्से को आजाद कराने का समय आ चुका है। पाक अधिकृत काश्मीर के लोग पाकिस्तान सरकार से तंग आ चुके है। उनकी भी मंशा अपने क्षेत्र को भारत मे मिलाने की है। भारत का मुसलमान सच्चा देश भक्त है और वह पाक अधिकृत कश्मीर को भारत मे मिलाने की पुरजोर मांग भारत सरकार से करता है।

इस दौरान मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री तुषार कांत, आरएसएस के रवि साहनी, मंच के क्षेत्रीय संयोजक व उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ हसन नूरी, राज्य महिला आयोग की उपाद्यक्ष सायरा बानो, प्रांत संयोजक मिर्जा नदीम बेग, महिला प्रकोष्ठ प्रांत संयोजक शबाना, कुमाऊ मंडल सयोजक रफीक अहमद सैफ़ी, नैनीताल जिला संयोजक फैजान अब्बास, हिना खान, परवीन, मुस्कान, रुबीना अख्तर, ममता गोस्वामी, मो. आरिफ़,मो जफर, मो आलम,मो.कासिम, रईस आलम मौजूद रहे।

संबंधित समाचार