बहराइच: कतर्निया घाट का उप निदेशक ने संभाला चार्ज, कहा- पर्यटकों के लिए 11 दिन के बाद खुल जाएगा उद्यान का द्वार
मिहिपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ का चार्ज दुधवा के उप निदेशक ने शुक्रवार को ग्रहण कर लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 11 दिन बाद यह जंगल पर्यटकों के भ्रमण के लिए खुलेगा। जंगल में मौजूद सुविधाएं प्रदान करने का पूरा प्रयास रहेगा।
जिले से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां पर प्रति वर्ष हजारों की संख्या में सैलानी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग का दीदार करने पहुंचते हैं। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अपनी जंगल सफारी और बोटिंग और गेरुआ नदी में अटखेलिया ले रही डॉल्फिनों के लिए प्रसिद्ध है।
यहां पर जंगली जानवर बाघ, हिरण, तेंदुआ, डॉल्फिन, घड़ियाल और मगरमच्छ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं। प्रति वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग पहुंचते हैं। शुक्रवार को उपनिदेशक दुधवा रंगाराजू डीएफओ का अतिरिक्त चार्ज लिया।
उन्होंने बताया कि पर्यटन शुल्क व जंगल सफारी बोटिंग की शुल्क में कमी होने के कारण अब पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसके चलते कम दरों में ही कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग पहुंचने वाले सैलानी जंगल सफारी और बोटिंग की सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं। 15 नवंबर को कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग सैलानियों के लिए खुल जाएगा। मीडिया कर्मियों से भी वार्ता की। इस दौरान पूर्व डीएफओ आकाशदीप बधावन, उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान, अभय व सभी रेंज क़े रेंजर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Fatehpur: झोपड़ी में आग लगाकर वृद्धा को किया जलाने का प्रयास, महिला ने पुलिस से की शिकायत... कार्रवाई की मांग
