प्रयागराज: अतीक-अशरफ हत्याकांड के मामले में आगामी सुनवाई में शूटरों पर तय होंगे आरोप
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में जिला जज संतोष राय की कोर्ट में शुक्रवार को तीनों आरोपियों की पेशी हुई। यह पेशी प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस को सुनने के बाद तीनों आरोपियों पर आरोप तय करने के लिए आगामी 17 नवंबर की तिथि सुनिश्चित की है।
जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) गुलाब चंद्र अग्रहरी ने बताया कि अभियुक्त सनी सिंह के पास कोई प्राइवेट वकील न होने पर कोर्ट की ओर से रत्नेश कुमार शुक्ला को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया है। अब वही सनी सिंह का पक्ष कोर्ट के समक्ष रखेंगे। मालूम हो कि इसी वर्ष 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी।
पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए दोनों भाइयों को मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में पहुंची थी और वहां पर मौजूद लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सभी आरोपियों के पास मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड था। घटनास्थल से ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर से STF ने पूर्व विधायक पवन पांडेय को किया गिरफ्तार, हड़कंप
