कासगंज: 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, साथी फरार
कासगंज, अमृत विचार। पुलिस टीम देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और एक बदमाश भाग गया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि वह इनामी अपराधी है। उसका इलाज कराने के बाद न्यायालय में पेश किया है। एएसपी और सीओ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
मामला थाना सिढ़पुरा थाना क्षेत्र का है। यहां शुक्रवार की रात सिढ़पुरा थानाध्यक्ष भूदेव सिंह संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे। तभी गांव बिलौटी के तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी के इशारे पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक सवार दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।
आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की। जिसमें एक बदमाश के पैर मेंगोली लगी और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने टीम ने घायल बदमाश के पाकर जाकर देखा तो उसकी पहचान गांव भुजपुरा निवासी तौसिफ के रूप में हुई। जानकारी पता चला कि उसके विरुद्ध जानलेव हमले का मुकदमा सिढ़पुरा थाने में दर्ज है और पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर पूर्व में 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया जा चुका है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसका एक साथी फरार है। पुलिस ने बदमाश को जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ पटियाली डीके पंत मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी जांच के लिए नमूने संकलित किए।
सिढ़पुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी संदिग्ध आते दिखे संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। एक फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। - जितेंद्र दुबे, एएसपी
