बरेली: 137वें उर्से सुल्तानी का आगाज, दरगाह कमेटी ने जायरीन के लिए किए खास इंतजाम
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। 137वां उर्से सुल्तानी का परचम कुसाई के साथ आगाज हो चुका है। उर्स में देशभर से आए कव्वाल अपने-अपने कलाम पेश करेंगे। इस बार दरगाह कमेटी की तरफ से बाहर से आने वाले जायरीन का खास इंतजाम किया गया है। उर्स नौ नवंबर को कुल की रस्म के साथ संपन्न हो जाएगा और इसमें मेला लगता है, जिसमें झूला सर्कस मौत का कुआं वह खाने-पीने की दुकानें सजाई जाती है। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।
परसाखेड़ा सुल्तानी मैदान में 6 रोजा उर्से सुल्तानी का परचम कुसाई के साथ आगाज हो चुका है। उर्स हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बीते तीन व 4 नवंबर को देश भर से आए उलमाओं ने तकरीरें व नातिया कलाम पेश किए। जिसके बाद कव्वालियों का सिलसिला शुरू हुआ। 5 नवंबर से कव्वाली का मुकाबला युसूफ मलिक सितारगंज व गुलनाज कव्वाला आगरा से होगा। छह नवंबर को मुकाबला नईम साबरी बदायूं व वफा न्याजी कव्वाला दिल्ली से होगा। सात नवंबर को जमील शकील व फैजान रजा अजमेरी जयपुर व आलिया कव्वाला दिल्ली से होगा।
आठ नबम्बर को मुकाबला शमीम परवाज रामपुर व सनम वारसी संभल के बीच होगा, जिसमें तमाम शहरों के मशहूर कव्वाल भाग लेंगे। जिसके बाद 9 नवंबर को 2:45 पर कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो जाएगा। साथ ही यह जानकारी कमेटी के सदर नाजिम उदद्दीन, मास्टर गुलाम,मुंशी रजा खां एडवोकेट, जहांगीर उद्दीन, शाकिर हुसैन,हाजी मजीद खा, मुश्ताक हुसैन,शहाबुद्दीन, मुस्ताक खान,जाहिद अली आदि ने दी।
ये भी पढ़ें-बरेली: यूथ को खूब भाए 10 लाख के स्टार्टअप, खुद का शुरू करना है तो यहां करें आवेदन
