बहराइच: नौ कछुओं संग चार तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज, हड़कंप

बहराइच: नौ कछुओं संग चार तस्कर गिरफ्तार, बाइक सीज, हड़कंप

बहराइच, अमृत विचार। मुर्तिहा रेंज में पेट्रोलिंग के दौरान वन कर्मियों ने दो बाइक पर सवार चार तस्करों को 9 कछुओं के साथ पकड़ा है। सभी के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है।

बता दें कि कतर्नियाघाट वन्य जीव विभाग में मुर्तिहा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश कुमार, वन दरोगा गणेश शंकर शुक्ला, वन दरोगा पवन कुमार शुक्ला और वनरक्षक शंकर प्रसाद की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी।

पेट्रोलिंग के दौरान रेंज के बीट संख्या 21 बभनियाफाटा से दो बाइक सवारों को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से नौ जीवित कछुआ बरामद हुआ। रेंजर ने बताया कि बाइक सवार चार तस्करों को रेंज कार्यालय लाया गया। पूछताछ के बाद सभी के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

जबकि बरामद बाइक को सीज कर दिया गया है। रेंजर ने बताया कि तस्करों की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसुलिया निवासी विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम, भगडिया हरिजन कालोनी निवासी छविलाल पुत्र कामता, वासदेव पुत्र सुकई और सीतापुर जनपद के सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी राजेश पुत्र छोटन के रूप में हुई है। सभी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: धरना-प्रदर्शन कर बोले कर्मचारी- मुख्यमंत्री की बात भी नहीं मान रहे अधिकारी