बिजनौर: शराबी पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिडक कर लगाई आग, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, अमृत विचार। पति ने शराब के नशे में पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। बुरी तरह झुलसी महिला को परिजनों ने धामपुर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया है। महिला की हालत नाजुक बताते हुए चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर उर्फ पल्लावाला निवासी खुशनुद्दीन शराब के नशे का आदी है। शराब के नशे में खुशनुद्दीन अपनी पत्नी समरोजा के साथ रोजाना मारपीट करता है। बीती रात शराबी पति ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा और फिर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।

इसमें महिला लगभग 40 प्रतिशत झुलस गई। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने आरोपी पति को पुलिस के हवाले कर दिया। झुलसी महिला के तीन बच्चे हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पांच लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने की घोषणा

संबंधित समाचार