मुरादाबाद : संपर्क मार्ग निर्माण में आएगी तेजी, नए साल में फर्राटा भरेंगे वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

राष्ट्रीय राजमार्ग-कांठ रोड के बीच मार्ग बनने पर महानगर में जाम से मिलेगी राहत 

संपर्क मार्ग पर इस स्थिति में है निर्माण।     

मुरादाबाद,अमृत विचार। राष्ट्रीय राजमार्ग को कांठ रोड से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग निर्माण में नए साल में तेजी आने की उम्मीद है। हालांकि इस साल रास्ते में कुछ अड़चनों के होने से इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के निरीक्षण के बाद कार्य को गति मिली थी। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माण के रास्ते में कई आवास बाधक बन रहे हैं।

सोनकपुर योजना में फ्लाईओवर बनने के बाद कांठ रोड पर किला तिराहा के पास से सदर तहसील के आगे फ्लाईओवर बना। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके बनने से कांशीराम नगर, खुशहालपुर सहित आसपास की कई अन्य कॉलोनियों के लोगों को आवागमन में आसानी हुई। कांठ रोड से होकर सीधे दिल्ली रोड पर निकलने का रास्ता भी साफ होने लगा। 

खुशहालपुर तक लगभग सड़क तैयार है। लेकिन बुद्धि विहार से पहले उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कॉलोनियों से होकर रास्ता न मिल पाने के चलते अभी भी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर दिल्ली रोड पर पहुंचना पड़ रहा है। जब पूरा रास्ता बन जाएगा तो दिल्ली रोड से कांठ हरिद्वार रोड पर आने और इधर से दिल्ली रोड पर जाने वालों को काफी आसानी होगी।  कांठ रोड से सदर तहसील होते हुए दिल्ली रोड तक का रास्ता बनने जिन्हें सीधे दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस या आसपास पहुंचना है, ऐसे वाहन सीधे इस रास्ते से होकर चले जाएंगे। इस लिंक रोड के बनने से पीलीकोठी, महाराणा प्रताप चौक होकर वाहनों के न जाने से पीएसी तिराहा, पीलीकोठी चौराहा, महाराणा प्रताप चौक आदि पर जाम नहीं लगेगा। 

गुलाब मस्जिद से हरथला चौराहा तक बनेगी सड़क
कांठ रोड पर गुलाब मस्जिद से लेकर हरथला चौराहा तक की टूटी सड़क के गड्ढों से हो रही परेशानी दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने 4.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है। इसमें एक करोड़ रुपये विकास प्राधिकरण देगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार का कहना है इसके लिए धन जारी कर दिया है। 

कांठ रोड से लेकर दिल्ली रोड तक की सड़क बनने में अब कोई खास अवरोध नहीं है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के अधिकारियों से भी इस संबंध में बात कर जल्द ही समाधान निकल जाएगा। मंडल मुख्यालय पर सुविधाओं के विकास के लिए सभी उपाय होंगे। जनसुविधा ही सरकार की प्राथमिकता है। - आन्जनेय कुमार सिंह, मंडलायुक्त

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: पांच लाख राशन कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री राशन, सरकार ने की घोषणा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज