Kanpur Kushagra Murder: हत्या वाले दिन रचिता ने प्रभात को पहुंचाई थी स्कूटी… पूछताछ में आरोपियों ने ये भी बताया
कानपुर में कुशाग्र की हत्या वाले दिन रचिता ने प्रभात को पहुंचाई थी स्कूटी।
कानपुर में कुशाग्र की हत्या वाले दिन रचिता ने प्रभात को स्कूटी पहुंचाई थी। प्रभात ने हत्या करने के बाद रचिता को बुलाया था।
कानपुर, अमृत विचार। कुशाग्र अपहरण-हत्याकांड में तीनों हत्यारोपियों टयूशन टीचर रचिता वत्स, टीचर का प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त शिवा उर्फ आर्यन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर खुलासे कर रही है।
इस मामले में एक और खुलासा हुआ है कि हत्या वाले दिन रचिता ने ही प्रेमी प्रभात शुक्ला तक स्कूटी पहुंचाई थी। हत्या के बाद प्रभात ने स्कूटी अपने दोस्त शिवा गुप्ता को दी और कुशाग्र के यहां लेटर भिजवाया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को ये जानकारियां दी हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी प्रभात शुक्ला ने जानकारी दी कि उसने कुशाग्र की हत्या के बाद अपने घर में लगे जियो फाइबर के टेलीफोन से सबसे पहले प्रेमिका रचिता को फोन किया। उसने रचिता से स्कूटी मंगवाई। रचिता खुद स्कूटी लेकर उसके यहां पहुंची। फिर वह वहीं रुक गई। उसी लैंडलाइन से उसने दोस्त शिवा को फोन करके बुलाया। उसके वहां पहुंचने पर लेटर लिखकर दिया।
फिर उसे रचिता की स्कूटी से कुशाग्र के घर भेजा। पुलिस पूछताछ में प्रभात शुक्ला ने यह भी बताया कि जब वह चिट्ठी डालने जा रहा था तब प्रभात भी उसके साथ गया था। वह सिटी क्लब के पास उतर गया था और शिवा जब चिट्ठी डालकर लौटा तब उसने उसे भी ले लिया और दोनों साथ में लौट आए।
लेटर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
हत्याकांड में भटकाने के लिए इस्तेमाल किया गया अल्लाह-हो-अकबर लिखा लेटर पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही रचिता वत्स का मोबाइल बरामद कर सील किया गया। घटना के संबंध में हत्यारोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kushagra Murder News: कुशाग्र हत्याकांड में सीन किया रिक्रिएट… तीनों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस
