बहराइच: अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टर, तीन ट्रॉली और एक रैपर मशीन सीज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिहीपुरवा/बहराइच, अमृत विचार। जनपद के पेटरहा गांव में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर मंगलवार को एसडीएम ने टीम के मौके पर भेजो टीम के अधिकारियों ने चार ट्रैक्टर, तीन ट्राली और एक रैपर मशीन को अवैध खनन के मामले में सीज कर दिया है।

cats06

मिहींपुरवा तहसील अंर्तगत ग्राम सभा पेटरहा में तहसील प्रशासन द्वारा अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए चार ट्रैक्टर तीन ट्राली समेत एक रैपर मशीन को सीज कर दिया। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार के निर्देशन पर नायब तहसीलदार राजदीप यादव द्वारा पेटरहा मोड़ के पास तीन ट्रैक्टर, दो ट्राली व एक रैपर मशीन को कार्यवाही के लिए थाना मोतीपुर को सुपुर्द कर दिया।

इसी क्रम में नायब तहसीलदार अर्सलान रशीद नर मिहींपुरवा कस्बे में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया।तहसील प्रसाशन की इस कार्यवाही सेअवैध  खनन करने वालों में दहशत का माहौल है। एसडीएम मिहींपुरवा से इस संदर्भ में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में तहसील प्रशासन अवैध खनन पर अंकुश लगाने को प्रतिबद्ध है। अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का प्रयास चल रहा है।

यह भी पढ़ें;-सुलतानपुर: अदालत ने तीन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें मामला

संबंधित समाचार