रामपुर: अधिक महर बांधने पर भिड़े बाराती, बारात में इतने लात-घूंसे चले कि बिना दुल्हन लौट गया दूल्हा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लड़की के परिजनों ने दहेज में बाइक मांगने का लगाया आरोप, बरेली के सिरौली गई थी बारात, जेवर नकली चढ़ाने का भी आरोप

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। महर अधिक बांधने पर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया। समझौता का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। बात इस कदर बिगड़ी कि बारात को बिन दुल्हन लौटना पड़ा। 

मामला शाहबाद और सीमावर्ती बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। सोमवार की रात शाहबाद के मोहल्ला खटपुर के युवक की बारात सिरौली के मोहल्ला प्यास में गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां महर अधिक बांधने को लेकर घराती और बारातियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया।

बताया जाता है कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लड़की पक्ष का आरोप है, लड़के वाले सोने-चांदी से मिलती-जुलती नकली धातु के जेवर लेकर पहुंचे थे। जिसे उन्हें पहचानकर आपत्ति जताई तो वे दहेज कम देने की बात कहने लगे। वहीं लड़के की मां का आरोप है कि वह निहायत गरीब हैं।

उनके बीच 10 हजार रुपए के महर तय हुए थे, लेकिन निकाह से पहले लड़की वाले ढाई लाख रुपए महर पर अड़ गए। इस पर बिचौलिया ने ऐतराज किया तो लड़की पक्ष के तैश में आ गए। मारपीट शुरूकर दी। घटना की सूचना पर शाहबाद से कुछ सभ्रांत लोग सिरौली पहुंचे। काफी समझाने के बाद भी बात नहीं बनी, बल्कि बात बिगड़ गई। दोनों पक्षों में फिर से मारपीट होने लगी। जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट आई।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

संबंधित समाचार