मुरादाबाद: मांगों को लेकर रोडवेज कर्मियों का धरना-प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी
सरकार पर कर्मचारियों के अहित करने का लगाया आरोप
मुरादाबाद, अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आरएम व एआरएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने सरकार पर कर्मचारियों के अहित करने का आरोप लगाया। इस दौरान प्रबंध निदेशक के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा।
मुरादाबाद रोडवेज परिवहन परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय के बाहर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रोडवेज कर्मचारी हित में धरना प्रदर्शन किया।
लंबित चल रही 18 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा न माने जाने पर विरोध जताया। धरने को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि सरकार परिवहन निगम की ओर से नियमित संविदा व आउटसोर्सिंग सहित सभी संवर्गों के कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। साथ ही निगम के कारोबार में निजी क्षेत्र की भागीदारी का प्रयास कर रही है।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद सरकार के इन नियमों का विरोध करता है। वहीं ट्रैफिक शाखा मंत्री महावीर सिंह ने सरकार द्वारा रोडवेज कर्मचारियों के अहित में लिए जाने वाले निर्णयों पर आक्रोश व्यक्त किया। ट्रैफिक शाखा के सभा अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने धरने को संबोधित किया। इसके बाद मुरादाबाद पीतल नगरी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम सिंह को क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रभान सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पर धरने पर बैठे प्रशासनिक शाखा अध्यक्ष सतीश और प्रशासनिक मंत्री रजनी सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खां को ज्ञापन सौंपा। मुरादाबाद डिपो पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेशचंद्र गुप्ता के कार्यालय पर धरने पर बैठे मुरादाबाद शाखा के मंत्री विजय पाल सिंह और अध्यक्ष बदन सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : एनडीपीएस कोर्ट ने चार तस्करों को सुनाई 20-20 साल की सजा, दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया
