अमरोहा: सांड़ से टकरा कर बाइक सवार दो युवक घायल
अमरोहा/ हसनपुर, अमृत विचार। सांड़ से टकरा कर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर निवासी अर्जुन अपने दोस्त हर्षित निवासी गांव मटैना के साथ अमरोहा जा रहा था। बावनखेड़ी के पास अचानक सांड़ बाइक से टकरा गया।
इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार के लोगों को जानकारी दी।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: घर में फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज
