शाहजहांपुर: एंबुलेंस से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई ट्रैक्टर-ट्राली

तिलहर/शाहजहांपुर,अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर नगरिया मोड़ के पास गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस से टकराकर अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्राली डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक को भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।  

थाना रामचंद्र मिशन के मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी विश्राम वर्मा ने बताया कि थाना तिलहर के गांव जनियूरी में उनके बहनोई ऋषि कुमार रहते हैं। उनका खेत जोतने के लिए उन्होंने अपनी ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों को भेजा था। गांव निवासी 30 वर्षीय अमरदीप ट्रैक्टर ट्राली चलाते हैं। अमरदीप ने सोमवार की सुबह अपने भाई 23 वर्षीय अंकित, मोहल्ले के ही 40 वर्षीय राजकुमार और 26 वर्षीय छोटे लाल को साथ लिया। दिनभर काम करने के बाद शाम को करीब आठ बजे ट्रैक्टर ट्राली से ही वापस लौट रहे थे।

नेशनल हाइवे पर नगरिया मोड़ के पास गलत दिशा से आ रही एंबुलेंस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। ट्रैक्टर पर सवार लोग नीचे जा गिरे। हादसा इतना जबरदस्त था कि चालक अमरदीप की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजकुमार, छोटेलाल व अंकित घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।

इलाज के दौरान राजकुमार की मंगलवार की सुबह मौत हो गई, जबकि बाद में अंकित ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है। घायल छोटेलाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों मृतक भाइयों अमरदीप व अंकित के पिता दीन दयाल ने अज्ञात एंबुलेंस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अनशनकारी कर्मचारियों की बिगड़ने लगी हालत, एक की बरेली में मौत

संबंधित समाचार