गाजियाबाद जैसी घटना कानपुर में भी होने से बची, बाइक सवार लुटेरों ने चलते ई-रिक्शे में महिला की लूटी चेन... गिरते-गिरते बची

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बाइक सवार लुटेरों ने चलते ई-रिक्शे में महिला की लूटी चेन।

गाजियाबाद में चलती ऑटो में लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान छात्रा की गिरकर मौत हो गई थी। ऐसी घटना शहर में भी होने से बची। नौबस्ता थानाक्षेत्र में बाजार से खरीदारी कर लौट रही ई-रिक्शा सवार महिला की श्रीराम चौक के पास बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीन ली।

कानपुर, अमृत विचार। गाजियाबाद में चलती ऑटो में लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान छात्रा की गिरकर मौत हो गई थी। ऐसी घटना शहर में भी होने से बची। नौबस्ता थानाक्षेत्र में बाजार से खरीदारी कर लौट रही ई-रिक्शा सवार महिला की श्रीराम चौक के पास बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीन ली। छीना झपटी के दौरान महिला ई-रिक्शा से गिरते-गिरते बची। महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की।   

सेन पश्चिम पारा स्थित न्यू आजाद नगर निवासी राजेश तिवारी गुड़गांव स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी नूतन मंगलवार को खरीदारी करने बाजार गई थी। जहां से रात को वह ई-रिक्शा में बैठकर घर लौट रही थीं। वह नौबस्ता के श्रीराम चौक से देवकी नगर की ओर जा रही थीं। तभी पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मार कर उनकी चेन लूट ली।

छीना-झपटी के दौरान नूतन ई-रिक्शा से गिरने लगीं, तभी ई-रिक्शा में सवार अन्य सवारियों ने नूतन को गिरने से बचाया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: लोग जिल्लत से देखते थे, बस छुटकारा पाना था… इसलिए रचा ये खेल

संबंधित समाचार