वारी एनर्जीज ने 135 मेगावाट से अधिक सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एनटीपीसी से मिलाया हाथ

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। वारी एनर्जीज लिमिटेड ने 135 मेगावाट से अधिक सौर पीवी मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए एनटीपीसी के साथ साझेदारी की है। फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल का इस्तेमाल एनटीपीसी द्वारा राजस्थान के बारां जिले में एक सौर ऊर्जा परियोजना के लिए किया जाएगा। इस ठेके के चार महीने की अवधि के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। 

वारी समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हितेश दोशी ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं अत्याधुनिक सौर पीवी मॉड्यूल के जरिए आगे बढ़ने का शानदार अवसर प्रदान करती हैं। वारी एनर्जीज 12 गीगावॉट की क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी सौर मॉड्यूल निर्माता है। वहीं विद्युत मंत्रालय के अधीन एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक इकाई है। 

ये भी पढे़ं- रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर 

 

संबंधित समाचार