Kanpur Farmer Suicide: किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। इस दौरान मुख्य आरोपित आशु दिवाकर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। इस दौरान मुख्य आरोपित आशु दिवाकर की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या मामले में अब तक हुई कार्रवाई से पीड़ित का परिवार बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है।
सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी का बुलडोजर सिर्फ जनता और कांग्रेसियों पर ही चलता है। भाजपा के लोगों पर नहीं चलता है, यही वजह है कि अभी तक ना ही कोई कार्रवाई की गई ना ही आरोपी नेता के ऊपर पार्टी के निष्कासन की कार्रवाई हुई है। एक और योगी जी कहते हैं कि सारे माफ़िया या तो जेल में है या तो भाग गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है सारे माफ़िया बीजेपी में ही बैठे हैं। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुशाग्र के परिजनों से भी मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
यह था मामला
चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की करोड़ों की जमीन को धोखाधड़ी से हड़पने वाले मुख्य साजिशकर्ता भाजपा नेता डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर समेत चार आरोपियों के इनाम की राशि 50 हजार और बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों को फरार हुए एक माह से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव ने नौ सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर अहिरवां में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पत्नी बिटान, बेटी रूबी और काजल ने भाजपा नेता और बाल आयोग के सदस्य डॉ प्रियरंजन अंशु दिवाकर पर किसान की साढ़े छह बीघा जमीन धोखाधड़ी करके हड़पने का गंभीर आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- UP Crime : एसटीएफ लखनऊ टीम ने 50 हजार के इनामी हत्यारोपी को किया गिरफ्तार... सीसामऊ थाने से चल रहा था फरार
