Kanpur Dehat News: SDM कोर्ट के बाहर धरने पर बैठे अधिवक्ता... हंगामे की स्थिति को देख पहुंची पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठे अधिवक्ता।

कानपुर देहात में एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर अधिवक्ता बैठे। एसडीएम की कार्य प्रणाली से नाराज वकील बहिष्कार कर रहे।

कानपुर देहात, अमृत विचार। एसडीएम की कार्य प्रणाली से नाराज वकीलों के बहिष्कार के बावजूद सुनवाई की पुकार करा दी गई है। जिस पर वकील डेरापुर एसडीएम कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। हंगामे की स्थिति देख एसडीएम ने फोर्स को बुलवाया। वहीं एसडीएम न्यायिक ने वकीलों को समझाकर शांत कराया।

डेरापुर एसडीएम शालिनी उत्तम की कार्य प्रणाली से वकीलों ने नाराजगी जताते हुए बहिष्कार शुरू किया था। बुधवार को एसडीएम ने मामलों की सुनवाई के लिए पुकार लगवा दी। जिससे नाराज वकीलों ने एसडीएम न्यायालय के गेट पर विरोध जताते हुए धरना शुरू कर दिया। हंगामे का प्रयास देखकर एसडीएम ने पुलिस बल को मौके पर बुला दिया। साथ ही मामलों की सुनवाई के लिए पुकार रोक दी गई।

विरोध बढ़ते देखकर एसडीएम न्यायायिक भूमिका यादव ने वकीलों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया। वकीलों ने एसडीएम न्यायिक को समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद एसडीएम न्यायिक ने गुरुवार को वार्ता कर समस्या निराकरण कर आश्वासन देकर मामला सुलझाया।

वहीं अधिवक्ताओं ने बताया कि वार्ता के बाद जो हल निकलेगा। आगे उसी अनुसार कार्य किया जाएगा। इस दौरान राजा सिंह यादव, केके तिवारी, सुरेश चंद्र द्विवेदी, सौरभ चौबे, सतेंद्र गौर समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat News: रात दस बजे के बाद नहीं होगी आतिशबाजी... डीएम व एसपी ने कर दिए ये निर्देश

 

संबंधित समाचार