Kanpur Dehat News: रात दस बजे के बाद नहीं होगी आतिशबाजी... डीएम व एसपी ने बैठक कर दिए ये निर्देश
कानपुर देहात में डीएम व एसपी ने शांति समिति की बैठक में निर्देश दिए।
कानपुर देहात में डीएम व एसपी ने शांति समिति की बैठक में निर्देश दिए। रात दस बजे के बाद पटाखों की आतिशबाजी नहीं होगी।
कानपुर देहात, अमृत विचार। दीपावली, भाई दूज, देव दीपावली के दृष्टिगत शांति समिति व कानून व्यवस्था की बैठक डीएम की अध्यक्षता में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। इस दौरान बीते पांच वर्ष के दौरान दीपावली पर हुई घटनाओं की समीक्षा की गई।
बुधवार को बैठक में एडीएम न्यायिक अमित कुमार राठौर ने बताया कि विगत पांच वर्षों में दीपावली पर्व पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में 25 स्थायी व 36 अस्थायी पटाखा की दुकानें स्थापित की जाएंगी। इसके आसपास सुरक्षा संबंधी सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
डीएम ने निकायों के अधिशासी अधिकारी व डीपीआरओ को विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नगर निकायों, गांव, प्रमुख चौराहों पर सफाई के साथ, एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाए। त्योहारों पर स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति लगातार बनी रहे। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी फायर स्टेशनों पर संपूर्ण तैयारी रखी जाए। किसी भी आपातकालीन स्थिति में न्यूनतम समय में राहत पहुंचाई जाए।
उन्होंने कहा कि पटाखा की दुकानों के आसपास अग्निशमन वाहन व यंत्र तैनात किया जाए। मानक के तहत सभी पटाखा दुकानों के लाइसेंस शीघ्र जारी कर दिया जाएं। किसी भी दुकान पर अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले पटाखें नहीं बिकेंगे। साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए की रात दस बजे के बाद पटाखें न जलाए जाएं।
उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी व पीएचसी पर किसी आपातकालीन स्थिति के लिए पूरी तैयारी रखें। साथ ही पटाखा दुकानों के आसपास एंबुलेंस तैनात की जाएं और कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए। विद्युत अधिकारियों को दीपावली पर्व पर शासन के निर्देशानुसार निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जनपद के चिंहित हॉट स्पॉट पर विशेष नजर रखें। कैश कलेक्शन सेंटर, बैंक, सराफा मार्केट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखें जाएं। सादे ड्रेस में महिला एवं पुलिस आरक्षियों को जगह-जगह लगाया जाए। इस मौके पर एएसपी राजेश पांडेय, सीएमओ डॉ. एके सिंह, सभी एसडीएम, सीओ, ईओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- Kanpur News : 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा… पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था
