Kanpur News : 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा… पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में एसटीएफ व रेलबाजार पुलिस ने 50 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर में एसटीएफ व रेलबाजार पुलिस ने 50 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वर्ष 2007 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। आरोपी के पास से तीन मोबाइल व 600 रुपये बरामद हुए।

कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार पुलिस व एसटीएफ की टीम ने सीओडी पुल के नीचे से हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना नाम प्रेमनाथ सोनकर उर्फ वरूण सोनकर निवासी  द्वारिकापुरी जरीब चौकी थाना सीसामऊ कानपुर हालपता सर्वेट बस स्टैण्ड के पास इंदौर मध्यप्रदेश बताया है। आरोपी को हत्या के मामले में मृत्यु सजा दंड दी गई थी। आरोपी वर्ष 2007 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। आरोपी के पास से तीन मोबाइल व 600 रुपये बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide: किसान बाबू सिंह यादव के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

संबंधित समाचार