लखनऊ: केजीएमयू में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, जानें कितने रुपये देने का हुआ आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस देने के लिए आदेश जारी हो गया है। यह आदेश केजीएमयू की कुलसचिव ने जारी किया है। जल्द ही सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बोनस मिल जायेगा।
दरअसल, केजीएमयू के आउटसोर्सिंग कर्मचारी लंबे समय से बोनस की मांग कर रहे थे। बताया जा रहा है कि आज भी केजीएमयू के आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केजीएमयू प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर बोनस दिलाने की मांग की। जिसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने बोनस जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को करीब 5831 रुपये बोनस के तौर पर दिया जायेगा।
केजीएमयू प्रशासन से वार्ता में आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वर्मा, महामंत्री सुजीत कुमार, संगठन मंत्री रोशनी, उपाध्यक्ष प्रतिभा, प्रचार मंत्री आकाश सिंह, कार्यालय मंत्री सुभाष चंद्र अवस्थी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, विशिष्ट सदस्य संदीप यादव, संगीता और केजीएमयू कर्मचारी परिषद के महामंत्री अनिल कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से
