हरदोई: ऑनलाइन शॉपिंग ने छीनी बाजार की रौनक, छोटे-मध्यम वर्ग के कारोबारियों का हो रहा काफी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

रोजी-रोटी को खतरा, बड़ी कंपनियों के आगे कैसे टिकेंगे छोटे दुकानदार

अमृत विचार, पिहानी, हरदोई। दीपावली त्योहार पर ऑनलाइन शॉपिंग के मायाजाल ने बाजार की चाल बिगाड़ दी है। बंदर पार्क, कटरा बाजार आदि जगहों पर दिवाली त्योहार में पैदल निकलने की जगह नहीं रहती थी, आज उन रास्तों पर आज फर्राटे मारकर गाड़ियां चल रही है। त्योहार पर दुकानों में भरपूर स्टॉक है, लेकिन बाजार में उतने ग्राहक दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालात यह है कि व्यापारियों को भरोसा नहीं कि दीपावली तक उनका माल बिक पाएगा। इस कारण दुकानदार कार्ड स्क्रैच समेत कुछ आकर्षक प्रस्तावों के जरिये ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।

दीपावली का सीजन शुरू होते ही लोग नए सामान की खरीदारी शुरू कर देते हैं। सबसे ज्यादा फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, मिक्सी, ओवन, एसी, इंडेक्शन चूल्हे, मोबाइल, कपड़े, जूता चप्पल, फर्नीचर समेत व्यक्तिगत उपयोग की ढेर सारी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। दुकानदार भी अधिक से अधिक मुनाफे के लिए भरपूर स्टॉक रखते हैं। भले ही ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बाजार फायदे का सौदा साबित हो, लेकिन छोटे व मध्यम वर्ग दर्जे के व्यापारी वर्ग को काफी नुकसान पहुंचा रहा है।

 कारोबारियों का कहना है कि ऑनलाइन बाजार ने उनके धंधे को आधा कर दिया है। ऑनलाइन शॉपिंग से इलेक्ट्रानिक बाजार साठ फीसदी तक कम हो गया है। दूसरा, पहले एक वस्तु बेचने पर दस फीसदी तक फायदा हो जाता था, लेकिन अब ग्राहक दाम जानने के बाद तुरंत इंटरनेट पर उसकी सही कीमत देख लेते हैं। इसके बाद रेट कम करने पड़ते हैं। एक- दो फीसदी का धंधा रह गया है। दुकान के खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: जेल में बंद जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह के विरुद्ध दर्ज हुआ धोखाधड़ी समेत अन्य मुकदमा

संबंधित समाचार