Diwali 2023: दीपावली को लेकर खरीदारों की भीड़, डिजाइनर और थीम फर्नीचर की बढ़ी मांग… शहर में इतने करोड़ का फर्नीचर कारोबार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डिजाइनर और थीम फर्नीचर की बढ़ी मांग।

कानपुर में डिजाइनर और थीम फर्नीचर की मांग बढ़ी। दीपावली पर हल्के सोफा सेट और कंप्यूटर टेबल की सर्वाधिक बिक्री। शहर में करीब 50 करोड़ का फर्नीचर कारोबार है।

कानपुर, अमृत विचार। दीपावली से पहले घर को सजाने के लिए इस बार लोग भारी भरकम सोफा सेट के बजाए हल्के डिजाइनर लेकिन कम रेट के सोफे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फर्नीचर कारोबारियों का मानना है कि बदले फैशन में इस बार शहरवासियों को कंप्यूटर टेबल और बांस के बने झूले भी खूब पसंद आ रहे हैं। उधर मार्बल टॉप टेबल की पसंद अभी कम नहीं हुई है। 

कारोबारियों ने बताया कि शहर में फर्नीचर का कारोबार लगभग 50 करोड़ रुपये सालाना है। शहर से फर्नीचर आस-पास के जिलों में भी जाता है। दीपावली पर इस बार लोगों को हल्के फर्नीचर काफी पसंद आ रहे हैं। इनमें पुराने फैशन के सोफा सेट की मांग इस बार ग्राहकों की ओर से अधिक रही है। ऑफिस फर्नीचर कारोबार भी दीपावली पर गुलजार है। घरों के लिए कंप्यूटर टेवल की खूब खरीदारी हुई है।

फर्नीचार कारोबारियों का मानना है कि कंप्यूटर टेबल अब आम लोगों के लिए उनके घर का जरूरी फर्नीचर बन गया है। कारोबारियों ने यह भी बताया कि इस बार बांस के झूले भी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। स्टील के झूले और स्टील की कुर्सिंयां व डायनिंग टेबल की भी खरीदारी हो रही है।  

कारोबारियो ने बताया कि फर्नीचर व्यापार पर भी ऑनलाइन बाजार का असर है। ग्राहक ऑनलाइन साइट से फोटो लाकर उससे दुकानों में रखे फर्नीचर से मिलान कर रहे हैं। कई ग्राहक ऐसे भी हैं, जो फोटो के साथ कीमत भी ऑनलाइन बाजार जितनी मांग रहे हैं।

ऑनलाइन बाजार के हावी होने से लोगों का ध्यान गुणवत्ता के बजाए डिजाइन और फिनशिंग में अधिक है। यही वजह है कि लोग डिजाइनर सस्ते सोफे की खरीदारी अधिक कर रहे हैं। शहर में फर्नीचर बाजार जरीबचौकी, 80 फिट रोड, जीटी रोड, गांधी नगर, हीरागंज, गोविंद नगर, कल्याणपुर व लालबंगला है। शहर से अन्य जिलों में भी आम फर्नीचर व ऑफिस फर्नीचर जाता है। इन जिलों में फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर , मौदहा,व कन्नौज है। 

फर्नीचार कारोबार में पिछले तीन वर्षों से कमी आई है। इस बार लोग कम रेट के सोफा और अन्य घरेलू फर्नीचर अधिक खरीद रहे हैं। शहर में एक वर्ग ऐसा भी है जो फोटो लाकर अपनी पसंद की डिजाइन का फर्नीचर बनवा रहा है।- चरन सिंह, सदस्य, कानपुर प्लाई एसोसिएशन

ये भी पढ़ें- Kushagra Murder: हाय कुशाग्र, हमारे घर दीये नहीं, दिल जलेंगे, याद कर सिसक रहे परिजन, चाचा बोले…

संबंधित समाचार