रुद्रपुर: मुकेश मौत प्रकरण - चश्मदीदों के बयान शुरू...जल्द होगा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 25 अक्टूबर को मामूली विवाद में साथी द्वारा की गई मारपीट में घायल युवक मुकेश की उपचार के दौरान मौत होने के बाद अब पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझानी शुरू कर दी है। जिसको लेकर कोतवाली के एसएसआई ने जहां फैक्ट्री पहुंचकर चश्मदीदों से पूछताछ शुरू की। वहीं हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्राप्त किया। इसके बाद पुलिस जल्द ही हत्या या फिर गैरइरातन हत्या से पर्दा उठाएगी।

बताते चलें कि बहादुरगंज बीरियागंज शाहजहांपुर हाल निवासी सुभाष कालोनी निवासी सूरज लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका छोटा भाई मुकेश भूरारानी स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। उसी के साथ अशोक नगर पूरनपुर पीलीभीत निवासी मोती लाल भी काम करता है।

आरोप था कि 25 अक्टूबर को किसी बात को लेकर भाई मुकेश का विवाद मोती लाल से हो गया। आवेश में आकर आरोपी युवक ने उसको लाठी डंडे से इतना पीटा कि मुकेश को गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पांच नवंबर को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमा 304 के तहत धारा तरमीम करने के बाद उसकी तफ्तीश शुरू कर दी थी।

मामले के विवेचक एसएसआई कमाल हासन ने फैक्ट्री जाकर गुरुवार को चश्मदीदों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए और उसके बाद हल्द्वानी जाकर पीएम रिपोर्ट प्राप्त की। विवेचक कमाल हसन ने बताया कि पुलिस ने कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं और पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी और जानने की कोशिश की जाएगी कि युवक की मौत सोची समझी साजिश थी या फिर आवेश में आकर उठाया गया कदम था। जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और मुकेश मौत प्रकरण का पर्दाफाश करेगी। 

संबंधित समाचार