अमरोहा: होटल में ले जाकर दलित युवती से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा, अमृत विचार। जनपद में दलित छात्रा से युवक ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी युवक उसे शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना रजबपुर इलाके के अतरासी मार्ग स्थित एक गांव निवासी किसान की बेटी नगर के एक निजी स्नातक कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है। छात्रा की एक साल पहले जोया कस्बे के मोहल्ला इकबाल नगर निवासी युवक अरशद से मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात धीरे धीरे प्यार में बदल गई। साथ ही युवक ने छात्रा को शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी से इंकार पर पीड़िता ने आरोपी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं- अमरोहा : नजदीकी थाना व चौकी को दें अप्रिय घटना की सूचना, पुलिस अधीक्षक ने शहर में निकाला पैदल मार्च
