डोमिनिकन रिपब्लिक में भूकंप के झटके से कांपी धरती, 5.0 रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सैन जुआन (प्यूर्टो रिको)। हैती से लगती सीमा के निकट पश्चिमोत्तर डोमिनिकन रिपब्लिक में शुक्रवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र लास माटस डी सांता क्रूज के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 19 किलोमीटर की गहराई पर था। 

डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप राजधानी सेंटो डोमिंगो के दक्षिण में सीमावर्ती शहर मोंटेक्रिस्टी तक महसूस किया गया। डोमिनिकन भूविज्ञानी ओसिरिस डी लियोन ने कहा कि यह इस साल देश में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। विला वाजक्वेज के उत्तर-पश्चिमी शहर के मेयर जेनरी कास्त्रो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि भूकंप के कारण दो स्कूल में मामूली क्षति होने की सूचना मिली है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में पासपोर्ट के लिए लेमिनेशन पेपर की भारी किल्लत, लोगों का बढ़ा इंतजार

संबंधित समाचार