सपा प्रमुख ने 'खजांची' का मनाया जन्मदिन, नोटबंदी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों का पैसा अमीरों...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सपा कार्यालय में खजांची का जन्मदिन मनाया। आप सोच रहे होंगे की यह खजांची कौन है तो बता दें कि खजांची एक बच्चा है जिसको यह नाम पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिया था। यह बच्चा नोटबंदी के दौरान पैदा हुआ था जब उसकी मां बैंक में लाइन में लगी थीं। 

इस मौके पर शनिवार को सपा कार्यालय में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से कालाधन खत्म होने की बात कही गई थी। 7 साल बाद हालात अब सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ रुपये का कार्पोरेट फ्रॉड हुआ था उसकी भरपाई के लिए नोटबंदी की गई थी।

उन्होंने कहा कि इसके जरिए भाजपा ने गरीबों का पैसा अमीरों की तिजोरी में भर दिया। इस दौरान 2016 की नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची का जन्मदिन हम सपाई मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारा खजांची बड़ा हो गया है और बोलने लगा है। इस मौके पर बच्चे के जन्मदिन पर एक केक भी काटा गया। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बुरी फंसीं सपा नेता पूजा शुक्ला!, गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुआ केस, यह है मामला

संबंधित समाचार