Kanpur Fire : चलता डंपर बना आग का गोला, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, यातायात हुआ बाधित
कानपुर में चलते डंपर में आग लग गई।
कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में चलते डंपर में आग लग गई। इस पर डंपर में मौजूद चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया।
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के रिंद नदी में चलता डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डंपर को आग के गोले में तब्दील होते ही चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पीएनसी की टीम को बुलाकर डंपर को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है।
कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहा एक डंपर जैसे ही बिधनू थाना क्षेत्र के शभुंआ पुल के पास रिंद नदी के पास पहुंचा ही था, इसी दौरान अचानक शार्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते डंपर आग के गोले में तब्दील हो गया। डंपर चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
पुल के ऊपर डंपर जलने से हाइवे पर यातयात बाधित हो गया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस दौरान हाइवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आग बुझाने के बाद हाइवे पर यातयात बहाल कराया है, साथ ही पीएनसी की क्रेन को बुलाकर डंपर को पुल से हटाकर यातयात बहाल करने में जुटी है।
बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से डंपर में आग लगी है, चालक हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर का रहने वाला है। उसने अपना नाम लवलेश बताया है।
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: दीपावली कल, जानें लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि... शुभ मुहूर्त, इस तरह करें पूजा, दूर होगी हर बाधा
