सहारनपुर: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सहारनपुर। सहारनपुर जिले में थाना मिर्जापुर इलाके में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम मिर्जापुर थाने के अन्तर्गत हुआ। उन्होंने बताया कि खुशहालपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान (60) सहारनपुर जाने के लिए सड़क किनारे बस की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल ने अब्दुल रहमान को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने वाला युवक शाहबाज (24) भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही से इंकार कर दिया, इस पर पुलिस ने दोनों शवों को परिजन को सौंप दिया। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या दीपोत्सव 2023 LIVE : दीपोत्सव पर पहुंची अभिनेत्री आशा पारिख, पगड़ी और माला पहना कर किया गया संतों का सम्मान

संबंधित समाचार