अखिलेश यादव ने 'खजांचीनाथ' का मनाया जन्मदिन, दिए उपहार, जानिये बच्चे का क्यों पड़ा ऐसा नाम?
मंगलपुर, कानपुर। देश में नोटबंदी के दौरान झींझक की पंजाब नेशनल बैंक में जन्मे खजांचीनाथ का सातवां जन्मदिन शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में मनाया। इस दौरान खजांची व उसके परिवार को उपहार दिए गए।
बता दें कि नोटबंदी के दौरान झींझक कस्बा की पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने के लिए लाइन में लगी सर्वेशा देवी पत्नी स्वर्गीय जसमेर नाथ ने दो दिसंबर 2016 को बच्चे को जन्म दिया था। जिसपर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ बुलाकर सर्वेशा को आर्थिक सहायता दी थी। साथ ही बच्चे को खजांची नाथ नाम दिया था।
इसके बाद खजांची को विशेष तकनीक से निर्मित दो मकान दिए थे। जिसमे एक मकान उसके पैतृक गांव सरदारपुरवा जोगीडेरा व दूसरा ननिहाल अनंतपुर जोगीडेरा में है। बाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर खजांची का दाखिला झींझक के रामा इंटरनेशनल स्कूल में कराया गया है।
शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खजांचीनाथ, उसकी मां सर्वेशा, भाई शिवा, धीरेंद्र व गगन, मामा मलखान, जरदार, पप्पू को लखनऊ बुलाकर जन्म दिन मनाया। जहां खजांची व उसके भाइयों को पूर्व सीएम ने आकर्षक उपहार व नगद रुपये भेंट किए।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव आज, बनेगा रिकॉर्ड, कई देशों के राजनायक होंगे शामिल
