बरेली: झाड़ियों में मिली बच्ची सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर, 24 घंटे भर्ती रहने पर भी हालत में नहीं सुधार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर रोड पर कंथरिया गांव के पास शुक्रवार को झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात बच्ची की हालत ठीक नहीं है। 24 घंटे जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो शनिवार को उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

धनतेरस पर जब लोग मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे, उसी दौरान जन्म के कुछ ही समय बाद नवजात बच्ची को कोई झाड़ियों में फेक गया था। रोने की आवाज सुनकर इधर से गुजरे किसी व्यक्ति का उस पर ध्यान गया तो वह उसे उठाकर अपने घर ले गया, पुलिस को भी सूचना दे दी।

पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया था जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चाइल्ड हेल्पलाइन प्रोजेक्ट के कोऑर्डिनेटर सौरव गंगवार ने बताया कि नवजात बच्ची की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस अभिरक्षा में उसे एंबुलेंस से सैफई भेजा गया है। बच्ची के परिवार का पता नहीं लगा है। स्वस्थ होने के बाद बच्ची के बारे में बाल कल्याण समिति निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिवाली पर फाल्ट से 24 घंटे बिजली देने के दावा धड़ाम, कई घंटे रही गुल

संबंधित समाचार