बरेली: अवध असम एक्सप्रेस में लगी आग, जंक्शन पर भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर उस वक्त हड़कंप की स्थिति हो गई जब 15910 अवध असम एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, तो उसमे आग लग गई। आग की सूचना पर आनन फानन में आर पी एफ और जी आर पी का स्टाफ मौके पर पहुंचा।

मौके पर मौजूद अग्नि शमन उपकरणों से आग को काबू में किया गया। बताया जा रहा है कि कोच संख्या एस 2 की बर्थ नंबर के नीचे रखे एक बैग के अंदर आग लगी थी। जिसमे पटाखे होने की आशंका जताई जा रही है।

इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन से यात्रियों को उतरना शुरू किया जिसमे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। करीब 12: 45 बजे ट्रेन जंक्शन पर आई थी, सारी स्वरियों को दोबारा बैठने के बाद आगे रवाना किया गया। इस बीच कुछ यात्रियों को भगदड़ के दौरान चोटें भी आई हैं।

फिलहाल जिस बर्थ के नीचे बैग मिला उसपर सफर करने वाले यात्री की तलाश की जा रही है। इधर सीओ फर्स्ट श्वेता यादव के अलावा सी एफ ओ चंद्र मोहन मौके पर पहुंच गए। करीब 45 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: दो टेंपो की टक्कर में शख्स की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं

संबंधित समाचार