बरेली: दो ऑटो की टक्कर में शख्स की मौत, दिवाली की खुशियां मातम में बदलीं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रामगंगा तिराहे पर दिवाली की शाम को दो ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कोरियर कंपनी में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल को गए।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, दिवाली पर मौत से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद गांव निवासी शिवदयाल का 35 वर्षीय बेटा लालाराम शहर में एक कोरियर कंपनी में वाहन चालक था।

वहीं रविवार शाम को वह ऑटो से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रामगंगा तिराहे पर एक दूसरे ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनका ऑटो पलट गया और सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में शिवदयाल की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। जबकि हादसे के बाद दूसरा ऑटो चालक अपने ऑटो समेत फरार हो गया।

इस बीच राहगीरों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को हादसे की सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। उधर, शिवदयाल की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढे़ं- बरेली: धूमधाम से मनाई गई दिवाली...रोशनी से जगमगाया शहर, देर रात तक होती रही आतिशबाजी

 

 

संबंधित समाचार