बाल वैज्ञानिकों की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी की तिथि घोषित, इन जिलों से आएंगे बच्चे

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अमृत विचार लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत चयनित बाल वैज्ञानिकों की जिला स्तरीय प्रदर्शनी की तिथि घोषित कर दी गई। जिला स्तरीय इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों की ओर से तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे।

22 नवंबर को होने वाली इस प्रदर्शनी का नेतृत्व जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया प्रदर्शनी के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

11 जिलों के बच्चे होंगे शामिल

 मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 11 जिलों के बच्चे शामिल होंगे, इस दौरान 229 चयनित मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा इन मॉडलों में जिनका चयन होगा उन्हें बच्चों का मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा। 

 जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल का भी आदेश जारी

 जिले स्तर की प्रदर्शनी में जिन 11 जनपदों के बच्चे शामिल हो रहे हैं वहां के जिला विद्यालय निरीक्षकों को जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने भी आदेश जारी कर दिया है। डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया आदेश देते हुए कहा गया है कि आगामी 22 नवंबर को होने वाली प्रदर्शनी के लिए बच्चों को लखनऊ भेजने की तैयारी शुरू करें।

 11 जनपदों से इतनी संख्या में शामिल होंगे बच्चे
  • लखनऊ जनपद से सर्वाधिक चयनित 104
  • बाराबंकी जनपद से 40
  • हरदोई जनपद से 32
  • सीतापुर से 18
  • उन्नाव से 10
  • लखीमपुर खीरी से 7
  • अमेठी से 5
  • रायबरेली से 4
  • फैजाबाद से 4
  • अम्बेडकरनगर से 4
  • सुल्तानपुर से 1

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: दीपावली पर कवि कुमार विश्वास ने पीड़ित डॉक्टर से मिटाए गिले-शिकवे, मुलाकात कर मांगी माफी, हुई सुलह

संबंधित समाचार