मुरादाबाद : देरी से चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री और आरक्षण करने को लगी लाइन
मुरादाबाद,अमृत विचार। त्योहारी सीजन में भी ट्रेन विलंबित चल रही है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों ट्रेन में भी भीड़ बढ़ रही है। सीट को लेकर मारामारी है। गोरखपुर और बिहारी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ चल रही है। लोग भैया दूज और छठ पूजा पर अपने घर जा रहे हैं। मंगलवार को जनसाधारण एक्सप्रेस समेत चार ट्रेन विलंबित रहीं।
त्योहारी मौसम में भी ट्रेनों का संचालन समय से नहीं हो पा रहा है। आए दिन ही ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इसका सीधा असर लोगों की यात्रा पर पड़ रहा है। ट्रेनों के देरी की वजह सैकड़ों यात्रियों का सफर प्रभावित होता है। यात्री ट्रेन लेट होने की शिकायत भी करते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिल पाता। अधिकांश ट्रेन समय से नहीं चल रही हैं।
इससे लोगों को घर पहुंचने में दिक्कत हुई। अब लोग भैया दूज और छठ पूजा पर अपने अपने घर जा रहे हैं। इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ गोरखपुर और बिहार की ट्रेनों में देखने को मिल रही है। मंगलवार को जन साधारण एक्सप्रेस 2 घंटा 15 मिनट, सप्तक्रांति एक्सप्रेस 30 मिनट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 30 मिनट,बेगपुरा एक्सप्रेस भी 40 मिनट विलंबित रही। जिसका असर लोगों की यात्रियों पर पड़ रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल में ट्रेनों को समय से चलाने के लिए काम किया जा रहा है। त्योहार पर लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: त्योहार पर ट्रेनों की लेटलतीफी दे रही यात्रियों को दर्द
