मुरादाबाद: त्योहार पर ट्रेनों की लेटलतीफी दे रही यात्रियों को दर्द

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें विलंबित, जयनगर क्लोन स्पेशल ट्रेन 9 घंटे देरी से पहुंची

मुरादाबाद, अमृत विचार। त्योहारी सीजन में भी अधिकांश ट्रेनें समय से नहीं चल पा रही हैं। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पहले दिवाली और अब छठ पूजा के चलते गोरखपुर और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को दर्द दे रही है। यात्रियों को भी गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें विलंबित रहीं।

ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इसका सीधा असर लोगों की यात्रा पर पड़ रहा है। अभी मौसम में कोहरा भी इतना नहीं है, जिससे ट्रेन घंटों लेट हों। लेकिन, इसके बावजूद भी प्रमुख ट्रेनें समय से नहीं चल पा रही हैं। ट्रेनों की देरी की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है। हालांकि यात्री ट्रेन लेट होने की शिकायत भी करते हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिल पाता। दिवाली का त्योहार तो निकल गया, अब भैया दूज व छठ पूजा पर घर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इन दिनों सबसे ज्यादा भीड़ गोरखपुर और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में देखने को मिल रही है। 

सोमवार को हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 4 घंटा 38 मिनट, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 30 मिनट, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 25 मिनट, जयनगर क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस 9 घंटा 10 मिनट, सप्तक्रांति एक्सप्रेस 25 मिनट, जन साधारण एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट विलंबित रही। जिसका असर लोगों की यात्रा पर पड़ रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल में ट्रेनों को समय से चलाने के लिए काम किया जा रहा है। त्योहार पर लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन कल से
मुरादाबाद। त्योहार पर लोगों की सुविधा के लिए फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या 04640-39 श्री माता वैष्णोदेवी-कटरा-कटिहार-श्री माता वैष्णो देवी के बीच आरक्षित ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन माता वैष्णो देवी से 15 नवंबर को चलेगी और कटिहार से 17 नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04650-49 अमृतसर-दरभंगा के बीच चलेगी और पूरी तरह आरक्षित होगी। यह अमृतसर से 16 नवंबर को और दरभंगा से 17 नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 04006-05 जयनगर-दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन दिल्ली से 15 नवंबर को चलेगी, जबकि जयनगर से 14 और 17 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन भी आरक्षित होगी। गाड़ी संख्या 04018-17 नई दिल्ली-बापू धाम मोतिहारी के बीच चलेगी। यह नई दिल्ली से 18,21,24 और 27 नवंबर को चलेगी, जबकि बापूधाम से 19,22,25 और 28 नवंबर को चलेगी।

भैया दूज और छठ पूजा पर ट्रेनों में सीट को मारामारी

मुरादाबाद। भैया दूज और छठ पूजा पर ट्रेनों में सीट को लेकर मारामारी है। कई ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही तो कई ट्रेनों में वेटिंग बहुत लंबी है। जिससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है। 14 नवंबर को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में स्लीपर में सीट ही नहीं है। अवध-असम एक्सप्रेस में और पद्मावत एक्सप्रेस में भी स्लीपर में सीट फुल हैं। 15 नवंबर को पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 318 की वेटिंग, थर्ड एसी में 38 वेटिंग है।

नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर में 104 और थर्ड एसी मे 44 वेटिंग है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर में 218 वेटिंग है। अवध असम के स्लीपर कोच में 279 और थर्ड एसी में 78 की वेटिंग है। 16 नवंबर को नौचंदी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 72, पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 227 और राज्यरानी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच 227 की वेटिंग है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में 106, अवध असम एक्सप्रेस में 216 और सद्भावना एक्सप्रेस में 99 वेटिंग है। 17 नवंबर को पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 198, लखनऊ एक्स्प्रेस के स्लीपर में 60, नौचंदी एक्सप्रेस में 62, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 93, अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर में 170 और सद्भावना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 79 वेटिंग है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: गन्ना पर्ची देर से मिलने से गेहूं की बुआई पर असर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी