बहराइच : कल से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग
बहराइच, अमृत विचार। कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा। ऐसे में पर्यटक जंगल भ्रमण कर वन्य जीवों के साथ जलीय जीवों का दीदार कर सकेंगे। बोटिंग का भी सभी आनंद ले सकेंगे।
कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग 551 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। वन्य जीव प्रभाग सात रंग के जंगलों में विभक्त है। जंगल में बाघ, तेंदुआ, बारहसिंगा, चीतल, काकड़, हाथी समेत अन्य दुर्लभ वन्य जीव पाए जाते हैं। इसके अलावा जंगल के बीच से गुजरने वाली गेरुआ और कौड़ियाला नदी में राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन, मगरमच्छ और घड़ियाल विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में 6 माह के लंबे इंतजार के बाद अब जंगल पुनः पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है। बुधवार से जंगल पर्यटकों के लिए खुल जाएगा।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभारी डीएफओ दुधवा नेशनल पार्क के निदेशक लिंगाराजू ने बताया कि 15 नवंबर से जंगल पर्यटकों के लिए खुल जाएगा पर्यटक जंगल में जंगल सफारी के साथ कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जंगल के बीच से बहने वाली नदियों के बीच बोटिंग कर जलीय जीवों के उछल कूद से भी आनंद उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें -Sitapur news : आजम खां से बेटे अदीब ने जेल में दूसरी बार की मुलाकात
