बरेली: आईवीआरआई कर्मचारी के बेटे के शरीर पर कई चोटों के निशान

बरेली: आईवीआरआई कर्मचारी के बेटे के शरीर पर कई चोटों के निशान

बरेली, अमृत विचार। आईवीआरआई परिसर में कुलदीप की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर कई चोटें मिली हैं। पुलिस इस तरह की चोटें हादसे में लगना बता रही है। वहीं परिजन अभी एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

आईवीआरआई में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत ओमप्रकाश चौटाला ने बताया कि उनका बेटा कुलदीप (28) 11 नवंबर को परिसर में घायल अवस्था में पड़ा मिला था। एक युवक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान रविवार रात को कुलदीप की मौत हो गई। परिजनों ने भर्ती कराने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना इज्जतनगर में शिकायत की थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कुलदीप की मौत हादसे में हुई है।

वहीं पुलिस का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति हत्या करता तो वह कुलदीप को अस्पताल में क्यों भर्ती कराएगा। उधर मृतक की मां सुनीता का कहना है कि यदि हादसा होता तो स्कूटी भी क्षतिग्रस्त होती।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुलदीप की मौत हादसे के कारण हुई है। परिजनों ने भर्ती कराने वाले युवक पर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
जयशंकर सिंह, इंस्पेक्टर इज्जतनगर

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा