प्रयागराज : भैया दूज पर प्रसिद्ध यम द्वितीया मेले में पहुंची भारी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। ऐतिहासिक एवं पौराणिक रहस्य समेटे अद्भुत प्रयागराज जिले के घूरपर सुजावन देव मंदिर यमुना नदी के  बीच स्थित है। सुजावन देव धाम में दीपावली के दूसरे दिन प्रसिद्ध यम द्वितीया मेले में भारी भीड़ पहुंची। बता दें कि यमराज की बहन यमुना जी से मिलने यमराज यहां आए थे और यमुना जी के आदर सत्कार से खुश होकर उन्होंने वरदान मांगने को कहा, यमुना ने वरदान मांगा कि मेरे तट पर आकर जो भी व्यक्ति जल स्पर्श एव उपासना अपनी बहन के साथ करेगा उसे मृत का भय नहीं रहेगा, उसे मोक्ष की प्रात्ति होगी। ऐसी मान्यता है कि यहां भाई बहन एक साथ स्नान करने से पुण्य का लाभ भी मिलता है। तब से यहां पर यम द्वितीया पर मेला लगने लगा। 

यहाँ लगने वाला मेला लोगों में काफी लोकप्रिय है। जो मध्य प्रदेश के साथ ही आस पास के जिलों के लोग भैया दूज पर आते है और यह मेला दो दिनों तक चलता है। इस मंदिर की सुंदरता लोगों को खूब लुभाती तो है ही लोगो को यहाँ आने को मजबूर भी करती है। मेला को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय रहता हैं। मेला में थाना प्रभारी संजीव चौबे अपनी फोर्स के साथ मौजूद रहे। डीसीपी यमुना नगर और एसडीएम बारा ने भी मौके पर पहुंचकर मेला का जायजा लिया। मेला में सजी दुकानों में खाने–पीने से लेकर खिलौने, कपड़े और गृहस्थी के सभी समान उपलब्ध थे। लोगों ने मेले में खूब खरीददारी भी की।

ये भी पढ़ें -हरदोई मेडिकल कालेज में यूनिट इंचार्ज को इमरजेंसी में घुस कर पीटा, मनमानी रिपोर्ट का बनाया दबाव

संबंधित समाचार