लखनऊ एयरपोर्ट पर सहारा शहर तक इन लोगों का रहा हुजूम

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बुधवार को सहारा श्री सुब्रत राय के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । चार्टर्ड प्लेन से सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर लखनऊ पहुंचा तो उनके चाहने वाले लोगों और भारी संख्या गाड़ियों का काफिला एयरपोर्ट पहले से मौजूद था। धर्मपत्नी सपना राय और सभी बहने कुमकुम राय चौधरी ,चांदनी राय, रिचा राय एक घंटे पहले ही पहुंच गयी थी । एयरपोर्ट का माहौल गमगीन नजर आया । बड़ी संख्या में सहारा परिवार से जुड़े लोग एयरपोर्ट पर मौजूद दिखे । हाल यह था कि जब उनका पार्थिव शरीर एयरपाेर्ट से सहारा शहर के लिए रवाना हुई थी एयरपोर्ट से उनके घर तक गाड़ियों का रेला लग गया ।
 

संबंधित समाचार