हरदोई: एसके मिश्रा का गैर जनपद में हुआ तबादला, कौल को सौंपी गई साण्डी की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। एसएचओ साण्डी सुरेश कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला होने से वहां की ज़िम्मेदारी एसएचओ पिहानी रहे सुनील दत्त कौल को सौंपी गई है। एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बुधवार की देर रात एसएचओ साण्डी, पिहानी और बिलग्राम को बदले जाने का फरमान जारी किया है। 

एसपी श्री गोस्वामी ने साण्डी में तैनात रहे एसएचओ सुरेश कुमार मिश्रा का गैर जनपद तबादला हो जाने से एसएचओ पिहानी सुनील दत्त कौल को वहां की कुर्सी सौंपी है। बिलग्राम में तैनात एसएचओ धर्मदास सिद्धार्थ को पिहानी कोतवाली में तैनात दी गई है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नारायण कुमार कुशवाहा को बिलग्राम कोतवाली का एसएचओ बनाया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: ठेकेदार ने साथियों के साथ मजदूर को पीट-पीटकर मार डाला, मजदूरी का पैसा मांगने पर की बेरहमी से पिटाई

संबंधित समाचार