लखनऊ: बैकुंठधाम में हुआ सहारा श्री सुब्रत राय का अंतिम संस्कार, बड़े पोते ने दी मुखाग्नि, गमगीन रहा माहौल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। मशहूर उद्योगपति सहारा श्री सुब्रत राय सहारा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बड़े पोते 16 वर्षीय हिमांक ने दी। इस दौरान कई मशहूर हस्तियां भैसाकुंड (बैकुंठ धाम) में मौजूद रहीं। इस बीच सहारा श्री को प्यार करने वालों की आंखें गमगीन रहीं। 

Untitled-13 copy

पूरा बैकुंठ धाम 'जब तक सूरज चांद रहेगा, सहारा श्री आपका नाम रहेगा' के नारों से गूंज उठा। लोग सहारा श्री जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। बता दें कि मंगलवार की रात को कोकिलाबेन अस्पताल में 75 वर्षीय सुब्रत राय सहारा का निधन हो गया था। उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वो पिछले कई सालों से कैंसर रोग से पीड़ित थे। 

यह भी पढ़ें: फर्जी वीडियो पर बसपा प्रमुख मायावती हुईं नाराज, एक्स हैंडल पर कांग्रेस पर लगाए कई गंभीर आरोप

संबंधित समाचार